Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बबाई कस्बे में स्ट्रीट लाइटें खराब, सीसीटीवी कैमरे हुए फेल

खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतडी।
बबाई कस्बे में स्ट्रीट लाइटे खराब होने से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी फेल हो रहे है। लाइटे खराब होने से गलियों में अंधेरा रहने लगा है। जानकारी के अनुसार बबाई कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से 32 स्ट्रीट लाइटे लगवाई थी, लेकिन देखरेख के अभाव के चलते सभी लाइटे पिछले काफी दिनों से खराब पडी है। लाइटे खराब होने से चारों ओर अंधेरा छाया रहता है ऐसे में चोरो व अपराधियों को भी वारदात को बढावा मिलता है। अपराधियों द्वारा कोई वारदात करने से पहले सोमवार को ग्रामीणों ने थानाधिकारी हरदयाल सिंह से मिले तथा अंधेरे के दौरान होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी दी। थानाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर सरपंच बबाई से वार्ता कर तुरंत प्रभाव से लाइटे ठीक करवाने की बात कही। स्ट्रीट लाइटे खराब होने से कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नही कर रहे है। ऐसे में वारदात होने का अंदेशा बना हुआ है।