Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एवरेस्ट फतेह करने के बाद घर लोटी बेटी आशा का कस्बेवासियों ने किया जोरदार स्वागत

खबर नरेंद्र स्वामी
सिंघाना में निकाली सम्मान रैली
एवरेस्ट फतह करने वाली आशा राजस्थान की पहली महिला नर्स
सिंघाना.
हमारी बेटियां भी बेटों से कम नही इस कहावत को चरितार्थ करने वाली आशा झांझडिय़ा का विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट को फतह करने के बाद शनिवार को पहली बार अपने घर लोटने पर कस्बेवासियों व परिजनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। एवरेस्ट फतह करने वाली राजस्थान की पहली महिला नर्स आशा झाझडिया को नारनौल सर्किल से डीजे की धुन व आशा जिन्दाबाद के नारों की गुंज के बीच खुली गाड़ी में बैठाकर सिंघाना में सम्मान रैली निकालते हुए घर पहुंचाया। रास्ते में बेटी को बधाई व आर्शिवाद देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, सभी की जुबान से शाबाश बेटी की आवाज आ रही थी। घर में जश्न जैसा माहौल बना हुआ था आशा को बधाई देने के लिए सभी परिजन व रिश्तेदार जमा हो रहे थे। बेटी के घर पहुंचने पर लकवाग्रस्त आशा के पापा लेफ्टिनेंट मोहर सिंह झाझाडिया व मां ने अपनी बेटी को सीने से लगाते हुए कहा बेटी आज तुमने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर हमारा सपना पुरा कर दिया। आज तुमने हमारी बेटियां भी बेटों से कम नही है कहावत को चरितार्थ कर दिया। अपनी बेटी की इस कामयाबी पर परिजन पुरे गांव में मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे थे।
राजस्थान व हरियाणा सरकार से खफा नजर आई आशा
खुशी के इस माहौल में आशा झाझडिया केन्द्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान व हरियाणा सरकार से खफा नजर आई। आशा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण के स्लोगन के साथ पहली बार में ही इस दुर्गम कामयाबी को हासिल कर लिया। आशा  को इस बात का दु:ख नही की मदद की गुहार लगाने के बाद भी सरकार की तरफ से उसे कोई सहायता नही मिली दु:ख है तो सिर्फ इस बात का की मेरी इस सफलता के दस दिन बाद भी मेरे ससुराल हरियाणा व मेरे पीहर राजस्थान से अभी तक किसी भी सरकारी नुमाइंदे या जनप्रतिनिधि ने आकर मेरी इस कामयाबी पर मेरी पीठ तक नही थपथपाई। आशा ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के सहयोग से लॉन व क्राउड फंडिंग से 28 लाख रूपए जुटाकर इस अभियान को पुरा किया।
सांसद की तरफ से सिंघाना भाजपा मंडल ने किया स्वागत
आशा के सिंघाना पहुंचने पर झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत की तरफ से सिंघाना भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश जैदिया, उपाध्यक्ष दाताराम भाटी, नरेश सोनी, हरिराम सर्राफ सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशा को इस कामयाबी पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। आशा झाझडिया राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग में नर्स के पद पर सेवा दे रही है तथा आशा के पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है।