खबर - जगत जोशी
रावतसर :- कस्बे ग्राम पंचायत खोडा स्थित के बी बी माइनर में पैर फिसलने से
डूबकर कर एक जने की मौत हो गई । रविवार देर सांय सूचना मिलने पर मौके पर
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह जाब्ते सहित पहुच कर शव को बाहर निकाला और
रावतसर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया । जहाँ पर सोमवार को शव
का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया । इस सम्बंध में मृतक के पिता
सुरजाराम पुत्र रामचंद्र नायक निवासी एक एन जी एम खोडा ने स्थानीय पुलिस
थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि वह ओर उसका पुत्र कालूराम(35) अपने
खेत मे पानी लगा रहे थे । उसका पुत्र कालू राम पास से निकल रही के बी बी
माइनर पर गया जहाँ पैर फिसलने से वह माइनर में डूब गया और उसकी मौत हो गई
।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं