सोमवार, 4 सितंबर 2017

बुहाना बणी के जल्द ही बनाई जायेगी चारदिवारी-देवासी

खबर - सुरेंद्र डैला
किसानों को मिलेगी आवारा पशुओं से राहत
बुहाना-
पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष उपराज्यमंत्री भूपेन्द्र देवासी सोमवार को बुहाना दौरे पर रहे। इस दौरान देवासी ने भिर्र गांव की श्रीकृष्ण गौशाला का भी अवलोकन किया गया।व कहा की यहा की गौशाला की जो व्यवस्था है वह बहुत ही अछछी है यहा के लोगो का जन सहयोग भी मुझे बहुत पशंद आया ।  ग्रामीणों ने देवासी के सामने गोशाला को सरकार से सहायता दिलाने के बारे में कहा और गौशालाा के अन्दर चारे के लिए टीनसढ की व्यवस्था करवाये  तो देवासी ने कहा की झुझुनू जिले के अन्दर सताइस गैाशाला रजिस्टर्ड है उन्ही को अनुदान दिया जायगा। सरकार ने नियम बनाया की जिस गौशाला में  दो सौ से अधिक गाये होगी तो ही सरकार अनुदान देगी व बच्चे के लिए सौलह रूपये व गाये के लिए बतीस रूपये आते है जो की अब की बार बजट आते ही यहा पर सहायता राशि भेज दी जायेगी। व तथा गौशाला में विकास कार्य करवाने का आश्वासन भी दिया गया। देवासी के बुहाना पहुचने पर सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। तथा पंचायत समिति भवन में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ग्रामीणो ने उपाध्यक्ष के सामने किसानो की समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणो ने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से अच्छी खडी फसलो को नुकसान हो रहा है। तथा बुहाना की बणी को भी अतिक्रमण से भी मुक्त करवाने की मांग की गई। जिसपर देवासी ने आश्वासन देते हुए कहा कि कलैक्टर को निर्देशित कर जल्द ही बणी के चारो तरफ चारदिवारी का निर्माण करवाया जायेगा। साथ ही कहा कि झुंझुनू जिले वीरो की भुमि है जिसपर मुझे आने का सौभाग्य मिला है। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, गौशाला समिति के संयोजक रामस्वरूप समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Share This