खबर - जयनारायण बिस्सा
नकारात्मक खबरों के प्रकाशन पर अब तुरंत होगा एक्शन,विभागों की जवाबदेही भी तय होगी
बीकानेर। अखबारों में छपी खबरों पर अब सरकार की पुख्ता नजर
रहेगी और नकारात्मक खबरों पर अब तुंरत एक्शन होगा। राज्य सरकार ने हाल ही
ऑनलाइन न्यूज मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
ने ई-क्लिप नामक वेब एड्रेस तैयार कर इस सिस्टम को लागू करने की कवायद शुरू
कर दी है। बीकानेर समेत सभी जिलों में सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन के
लिए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारियों को लॉगिन-पासवर्ड भी मिल चुके
हैं। सप्ताहभर में यह नई प्रणाली पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी। गौरतलब
है कि शासन-प्रशासन के सिस्टम को लेकर दैनिक समाचार पत्र पत्रिकाओं में कई
सकारात्मक खबरें प्रकाशित होती हैं जिनकी अधिकांश: जिला स्तर पर मॉनिटरिंग
उचित तरीके से नहीं हो पाती हैं। खबरों की विश्वनीयता की परख एवं विभागों
में सरकारी योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की हकीकत से रूबरू होने के लिए
राज्य सरकार ने इस नई प्रणाली को लागू किया है। दरअसल संपर्क पोर्टल की
भांति ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ई.क्लिप की शुरूआत की है। जिला स्तर
पर इसके प्रभावी होने से राज्य सरकार को निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम
भी मिलेंगे। सरकार के निर्णयानुसार डीआईपीआर के शासन सचिव ने इस सिस्टम के
क्रियान्वयन के संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को
लॉगिन.पासवर्ड जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। ई.क्लिप वेब पर
प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को नियमित अपलोड करना होगा, ताकि
अधिकारियों के साथ कलेक्टर को भी ई-मेल या एसएमएस से सूचना मिल सके।
खबर सूचना करनी होगी अपलोड
सरकार के सभी विभागों से संबंधित आलोचनात्मक समाचार की कतरन
हर रोज अपलोड करनी होगी। कलेक्टर को ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से सूचित
किया जाएगा। जिस निगेटिव समाचार की कटिंग होगी, उसके बारे में उसी दिन शाम 4
बजे तक पूर्ण एवं तथ्यात्मक जानकारी ऑनलाइन न्यूज मॉनिटरिंग सिस्टम पर
सीधे ही अपलोड की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यालय से भी
जबाव तलब किया जाएगा।
इन कैटेगरी की खबरों की होगी मॉनिटरिंग
दुर्घटना,सीएम घोषणा, शिकायत,भ्रष्टाचार, क्राइम,आलोचनात्मक,
इकॉनोमिक, एडिटोरियल, अनियमितता, दुव्र्यवहार, आरोप, नोट ऐविलेवल, पॉलिटिकल
कैटेगिरी की खबरों की राज्य सरकार इस सिस्टम के जरिए हाई मॉनिटरिंग करेगी।
डॉट स्कोर्स द्वारा तैयार ई-क्लिप वेब पर कई वर्जन हैं जिनमें न्यूज एक्शन
लिस्टिंग, आईडी नंबर, न्यूज पेपर, एडिशन डिपार्टमेंट का नाम आईडी नंबर
शामिल है।
एडीएमनोडल अधिकारी नियुक्त
अब समाचार पत्रों में प्रकाशित भ्रामक नकारात्मक खबरों की
मॉनिटरिंग सीधे ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग करेगा। जिला स्तर पर भी इस
सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हैड ऑफ डिपार्टमेंट कलेक्टर और नोडल
ऑफि सर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पीआरओ को नियुक्त किया है। नोडल ऑफि सर को
भी अलग से यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा। इससे नकारात्मक खबरों की उच्च स्तर पर
मॉनिटरिंग होगी और संबंधित विभागीय अधिकारियों की जबावदेही भी सुनिश्चित
होगी।