खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढः- कर्ज माफ करने और स्वामीनाथन आयोग की रिपाॅर्ट को लागु करने की मांग नही मांगे जाने से आक्रोषित किसानो ने तीसरे दिन बुधवार को भी चक्का झाम व प्रतिष्ठान बन्द करवाये। वही व्यापार मण्डल के समर्थन दिए जाने से अधिकांश दुकाने नही खुली और कुछ दुकाने खुली तो उन्हे समझाईस कर बन्द करा दिया गया।व ही ओटो रिक्शा युनियन व फल सब्जी के ठेले वालो ने भी आन्दोलन का समर्थन किया । जिसके चलते मण्डी इलाके की सडको पर व मुकुन्दगढ. मुख्य बाजार में दिन भर सनाटा पसरा रहा। वही थाना प्रभारी भंवर सिहं पूनीया के नेतृत्व में पूलिस के जवान स्थिती पर नजर बनाये हुए थे।
मुकुन्दगढः- कर्ज माफ करने और स्वामीनाथन आयोग की रिपाॅर्ट को लागु करने की मांग नही मांगे जाने से आक्रोषित किसानो ने तीसरे दिन बुधवार को भी चक्का झाम व प्रतिष्ठान बन्द करवाये। वही व्यापार मण्डल के समर्थन दिए जाने से अधिकांश दुकाने नही खुली और कुछ दुकाने खुली तो उन्हे समझाईस कर बन्द करा दिया गया।व ही ओटो रिक्शा युनियन व फल सब्जी के ठेले वालो ने भी आन्दोलन का समर्थन किया । जिसके चलते मण्डी इलाके की सडको पर व मुकुन्दगढ. मुख्य बाजार में दिन भर सनाटा पसरा रहा। वही थाना प्रभारी भंवर सिहं पूनीया के नेतृत्व में पूलिस के जवान स्थिती पर नजर बनाये हुए थे।