खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर-सिल्ला वाले चौक में बने हुए जलदाय विभाग के कुए का जर्जर पावर रूम गिरने के कगार पर है। रूम की छत का आधा हिस्सा तो काफी समय पहले ही गिर चुका था अब शेष बचा हुआ हिस्सा भी जर्जर बना हुआ है जो कभी भी हादसे को अंजाम दे सकता है साथ ही पावर रूम का बिजली मीटर भी रूम के छज्जे पर खुले में रखा हुआ है जिससे हर समय करंट आने का अंदेशा बना रहता है। कुएं के चौपड़े पर बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं जिससे जर्जर पावर रूम व खुले में पड़े बिजली वायरों से खतरे का डर बना रहता है। वार्ड के लोगों ने बताया कि जर्जर पावर रूम के बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
इस्लामपुर-सिल्ला वाले चौक में बने हुए जलदाय विभाग के कुए का जर्जर पावर रूम गिरने के कगार पर है। रूम की छत का आधा हिस्सा तो काफी समय पहले ही गिर चुका था अब शेष बचा हुआ हिस्सा भी जर्जर बना हुआ है जो कभी भी हादसे को अंजाम दे सकता है साथ ही पावर रूम का बिजली मीटर भी रूम के छज्जे पर खुले में रखा हुआ है जिससे हर समय करंट आने का अंदेशा बना रहता है। कुएं के चौपड़े पर बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं जिससे जर्जर पावर रूम व खुले में पड़े बिजली वायरों से खतरे का डर बना रहता है। वार्ड के लोगों ने बताया कि जर्जर पावर रूम के बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।