Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुस्कान लाई साधनविहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान

खबर - -  जीतेन्द्र वर्मा
बून्दी
। मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से राजकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय चैगान गेट बूंदी में 14 अत्यंत गरीब बालको को स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया गया। विद्यालय खुलने के ढाई महीने के बाद भी ये बच्चे स्कूल यूनिफार्म का इंतजाम करने में असफल रहे। मुस्कान संस्था ने इन निर्धन विद्यार्थियों को ये सहायता कर उन्हें मुस्कान देने का प्रयास किया। ये कुछ ऐसे साधनविहीन बच्चे है जिनके माता पिता नहीं है।
संस्था अध्यक्ष डॉ नीतू नुवाल ने बताया कि मुस्कान की और से विभिन्न विद्यालयों में जरूरतमंद बच्चो को समय समय पर पाठ्य सामग्री और स्कूल यूनिफार्म, जूते, स्कूल बैग वितरित किये जाते रहे है। कार्यक्रम में आदित्य भंडारी, सुनील नुवाल, अंशुल भंडारी, मोहम्मद अतिक, मनन नुवाल, डॉ रोहिणी माहेश्वरी, सोनल नुवाल, प्रधानाचार्य श्री ललित कुमार शर्मा, अशोक उपाध्याय, जितेंद्र जैन, पुष्प शर्मा, आशा सगवी थी संचालन विजय प्रकाश भटनागर जी ने किया।