खबर -कुलदीप सांखला
कसेरू -बाबा साहेब
भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले
रही हैं उद्घाटन मैच मुकुंदगढ़ एवं कैलाशी की टीम के मध्य खेला गया।
विधायक शर्मा ने युवाओं को हर प्रकार के नशे संबंधित सभी कुरीतियों से दूर
रहने की सलाह दी एवं युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान देने के
लिए कहा। क्योंकि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जिस प्रकार पेट की
भूख के लिए रोटी की आवश्यकता होती है, उसी भांति एक स्वस्थ शरीर के लिए
व्यायाम एवं खेल की आवश्यकता होती है। खेल केवल हमारे शरीर को ही स्वस्थ
नहीं रखता बल्कि हमारे दिमाग को भी स्वस्थ रखता है। विधायक शर्मा ने युवाओं
को विश्वास दिलाया कि खेल संबंधी जिस प्रकार की भी आवश्यकता होगी वह उनके
लिए करेंगे। विधायक शर्मा ने बताया कि गांव के विकास में किसी भी प्रकार की
कमी नहीं रखी गई है गांव को दूसरे गांव से सड़क द्वारा जोड़ा जाए, पीने के
पानी की पूरी व्यवस्था हो। इस मौके पर अनिल चौधरी शैतान सिंह मूलचंद
रघुवीर सिंह लालचंद विनोद कुमार महेश कुमार सुखराम कोटा राम किशोर प्रसाद
विजेंद्र जीतू राजपाल राकेश कुमार नेमीचंद सेवदा राजेश कुमार सहित अनेक लोग
उपस्थित रहे