खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। उपखंड के मेहाड़ा जाटूवास में गोगाजी धाम में चल रहा तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव व मेला दूसरे दिन बुधवार को भी परवान पर रहा। मेले में श्रृद्धालुओ की भारी भीड़ देखने को मिली। गोगाजी मंदिर में दर्शनो के लिए लम्बी कतार लगी रही। जानकारी के अनुसार मेले में लगातार दो दिनो तक कुश्ति प्रतियोगिताओ का आयोजन होता है। बुधवार को दूसरे दिन आयोजित मेहाड़ा जाटूवास ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर थी तथा अध्यक्षता मेहाड़ा जाटूवास के सरपंच विजय कुमार ने की। समारोह में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर,उपअधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा,सत्यवीर गुर्जर,अलबाद सिंह,मदनलाल गुर्जर,ओमप्रकाश बेसरड़ा व होशियार सिंह विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अतिथियो ने गोगाजी स्टेडियम परिसर में बनने वाले पांच लाख रुपयो की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अतिथियो ने विजेता पहलवानो को नगद पुरस्कार प्रदान किए।