Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गणेश्वर नीमकाथाना सदर थाना क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं


खबर - उमेश शर्मा
नीमकाथाना- गणेश्वर गांव मेजनरल स्टोर की दुकान के टूटे ताले। सदर पुलिस पहुंची मौके पर। गणेश्वर बस स्टैण्ड की घटना।गणेश्वर गांव में बीती रात चोरो ने एक किराना की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार गणेश्वर स्टैंड पर निशु जनरल स्टोर पर के मालिक ने बताया कि जब वह सुबह हर रोज की तरह आज भी दुकान खोलने गया तो दुकान का शटर टुटा हुआ मिला। दुकान में कीमती सामान व रुपये नही होने पर चोरो को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। मोके पर ग्रमीणो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सदर पुलिस मोके पर पहुचकर  मौका मुआयना किया। सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी। इन दिनों नीमकाथाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं  बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस चोरी पर अंकुश नही लगा पा रही है