Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

14 बन्दर पिंजरे के अंदर

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -निकटवर्ती राजस्व ग्राम रामपुरा में पिछले एक सप्ताह से रामपुरावासी बंदरों के आतंक से भयभीत थे ।बंदरों के आतंक से लोग इतने भ्रमित थे कि वे लोग घरों में दुबक कर  रह रहे थे । बच्चे विद्यालय जाने से कतरा रहे थे ।लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा घायल हुए जिनमें आधे दर्जन लोग सीकर व जयपुर रेफर होकर अपना इलाज करा रहे हैं नवलगढ़ तहसीलदार योगेश देवल, पटवारी अजय कटेवा ,गिरदावर महिपाल मीणा ,सरपंच प्रियंका सैनी, उप सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ,वार्ड पंच मोहम्मद इकबाल, प्रभाती लाल सैनी, राकेश, परमेश्वर सहित सभी लोग जयपुर की एमसीडी रेस्क्यू  फोर एनिमल टीम के साथ रामपुरा गांव पहुंचे ।जहां पर देर शाम तक 14 बंदरों को पकड़कर आतंक के आकाओं को कैद किया ।रामपुरा के ग्रामवासियों का इसमें बहुत ही सहयोग रहा जिसमें मुख्य रुप से विजेंद्र कुमावत, सुभाष कुमावत, सुरेंद्र कुमावत, चिरंजीलाल, डॉ हरी प्रसाद कुमावत, बाबूलाल कुमावत, सुनील शर्मा,राकेश कल्याण सहीत कई ग्राम वासियों का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा।यह जानकारी ग्राम के विजेंद्र कुमावत ने दी.