खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे के भोपालगढ़ स्थित गोपीनाथ मंदिर में
रसिक मोहनदास महाराज का 70वां जन्मदिवस मनाया गया जिस में श्रद्धालुओं ने केक
काटकर मोनी बाबा का जन्म दिवस मनाया।जानकारी के अनुसार रसिक मोहन दास महाराज को
मोनी बाबा के नाम से जानते हैं क्योंकि पिछले कई वर्षों से उन्होंने मौन व्रत ले
रखा है कोई भी समस्या के समाधान के लिए श्रद्धालु जब जाता है तो उसको लिखकर उत्तर
देते हैं जन्म दिवस के उपलक्ष पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर राजकुमार चौधरी
सुरेश पारीक अमर चंद शर्मा शंकर सोनी विजय कुमार गोयल राधेश्याम काकरिया व अन्य
श्रद्धालुओं ने मोनी बाबा से के कटवाया इस मौके पर गोपीनाथ मंदिर में महाआरती का
आयोजन किया गया राधा माधव पार्टी द्वारा भजनों का कार्यक्रम भी किया गया इस मौके
पर हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी भी पाई।