खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना
क्षेत्र के पिलोद गांव में गुरुवार शाम को हुए हादसे में घायल हुई बुजुर्ग
की मौत हो गई है। एचएम सुरेश कुमार ने बताया की थाना इलाके के पिलोद गांव
के महेंद्र मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की गुरुवार शाम को वह
पशु चारे की पिकअप लेकर घर आ आया था मेरे पिताजी रामेश्वर ( उम्र 70 वर्ष )
जब पिकअप के पीछे करवा रहे थे तब पिकअप चालक भोजा का बास निवासी जयसिंह ने
उनके टक्कर मार दी जिसमे वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पिलानी
अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के
पुत्र महेंद्र की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी
है।