Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

80 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के मधुकर श्याम पीजी कॉलेज में रविवार को वीर तेजाजी विकास संस्थान के तत्वाधान में जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह और दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचआर इसराण थे अध्यक्षता तेजा फाउंडेशन राजस्थान के सचिव रामस्वरूप चौधरी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश खेदड़ ,अजय कुल्हार,योगेंद्र हलवान  विजयकुमार शास्त्री, राजकुमार मूड, एस आर प्रेमी,रणवीर थालोर ,शिवदान सिंह भालोठिया रामदेवजी डेला आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विजयकुमार शास्त्री ने किया । कार्यक्रम के दौरान समाज की 80 होनहार प्रतिभाओ का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।