खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
कस्बे के वार्ड न. पांच धोबली जोहड़ी निवासी एक व्यक्ति ने आधा दर्जन से
अधिक लोगो के खिलाफ मारपीट का जातिसूचक गालियां देने का मामला थाने में
कराया है। पुलिस ने बताया की वार्ड पांच धोबली जोहड़ निवासी दलीप बावरिया ने
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की तीन नवंबर को दोपहर दो बजे के करीब उसकी
माता और बहन स्वामी सेही रोड पर रेवड़ चराकर आ रही थी। इसी दौरान सड़क पर
रघुनाथपुरा गांव निवासी आजादसिंह जाट ,राजू ,मुनिया ,नरेश कुमार ,मोहरसिंह
,ईश्वरसिंह ,सत्तु ,बंशी जयप्रकास बैठे थे। उक्त आरोपियों ने उन्हें
जातिसूचक गालिया निकाल कर मारपीट कर मेरी बहन के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़
की। पुलिस ने बताया की आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला
दर्ज कर उसकी जांच वृताधिकारी लाखनसिंह मीणा को सौंपी गई है।
