खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
कस्बे के सूरजगढ़ फोर्ट में शुक्रवार को सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा
समिति की ओर से भामाशाह व एम्बुलेंस दानदाता रामस्वरूप तेतरवाल का अभिनंदन
किया गया। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा ,सजन अग्रवाल
,संजय गोयल ,सुनील पालीवाल ,अशोक जांगिड़ सहित समिति के अन्य सदस्यों
ने रामस्वरूप तेतरवाल का माल्यार्पण करते हुए उन्हें साफा व शाल ओढ़ाकर
प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर रामस्वरूप तेतरवाल ने समिति
के सदस्यों को नई एम्बुलेंस दिलाने का भी आश्वाशन दिया। कार्यक्रम के
दौरान प्रवासी संतलाल अग्रवाल ,थानाधिकारी कमलेश चौधरी का भी समिति द्वारा
सम्मान किया गया। वही राजकीय भूरामल गौरीशंकर बालिका विधालय में भी
प्रवासी संतलाल का स्थानीय लोगो द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की
मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी ,अध्यक्षता प्राचार्य सुमन चौधरी ने
की।कार्यक्रम का संचालन पालीराम मुंशी ने किया। इस मौके पर पूर्व
पालिकाध्यक्ष व सहवृत सदस्य नरेश वर्मा ,पार्षद राकेश नांदवाला सहित अन्य
लोग मौजूद थे।