Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

“ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न-

खबर - जीतेन्द्र वर्मा
 युवा जगत के सितारों को मिला मंच”
बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की और से ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव "तलाश कला जगत के युवा सितारों की" कार्यक्रम का आयोजन स्काउट गाइड भवन पेच ग्राउंड बूंदी  पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री केसरी सिंह नायब तहसीलदार बूंदी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की  अध्यक्षता परबतसर से आए राष्ट्रीय प्रशिक्षक शैलेश पलोड ने की ।
कार्यक्रम प्रभारी देवीसिंह सेनानी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आज विभिन्न प्रतियोगिताओं मे 15 से 29 अध्ययनरत गैर अध्ययनरत युवा प्रतिभाओं ने  भाग लिया। ब्लॉक स्तर पर गायन, नृत्य, भाषण, चित्रकला, सांस्कृतिक और लोक कला सम्बंधित प्रतियोगिताओ में ख़ुशी राणावत फॉक डान्स में प्रथम स्थान पर रही। फॉक सॉन्ग गायन में प्रथम राजेश कुमार ग्रुप और द्वितीय पूजा मीणा ग्रुप रहे। नाटक में प्रथम स्थान आदिल हुसैन ग्रुप ने प्राप्त किया हेल्प इन रिस्क (हीर) संस्थान ने बेटी बचाओ विषय पर नाटक का मंचन किया। इस मंचन में एक माँ की पीड़ा को बखूबी दर्शाया गया।
माँ का किरदार निकिता प्रजापत ने निभाया।
ब्लॉक स्तर पर युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में बेटी बचाओ नाटिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आदिल अगवान के नेतृत्व में रवि सुमन, निकिता प्रजापत , प्रियंका शर्मा , पल्लवी शर्मा , तनवीर अख्तर , निकिता जैन , श्रद्धा मेवाड़ा , शालू मालव , दीपा मेवाड़ा कलाकारों ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।
नाटिका के माध्यम से उपस्थित दर्शको से माँ चाहिए , बहिन चाहिए , पत्नी चाहिए , फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए••••???  आदि प्रश्नों पर प्रस्तुति देते हुए बेटी बचाने का सन्देश दिया। कत्थक में प्रथम स्थान अमित राय, द्वितीय स्थान शिवानी सैनी एवं तृतीय स्थान नेहा माथुर ने प्राप्त किया। एकल गायन में प्रथम स्थान रितेश बारेठ द्वितीय स्थान प्रदीप कुमार एवं तृतीय स्थान प्रीति कटारिया ने प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम स्थान लक्ष्मी शर्मा द्वितीय स्थान ललिता कुमारी एवं तृतीय स्थान राखी कश्यप ने प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका शर्मा ने प्रथम पल्लवी शर्मा ने द्वितीय एवं आदिल हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हारमोनियम वादन में राजेश कुमार प्रथम, मृदंग वादन में गोविन्द कुमार प्रथम, भजन गायन में गोविन्द कुमार मीणा ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ विजयबाला श्रीवास्तव, शिवानी भटनागर, संगीता प्रभु, रेखा शर्मा, पवित्रा शर्मा, उषा शर्मा, पंकज सिसोदिया, किरण शर्मा, हरि शंकर भारती, मुकेश रावल, मुकेश श्रृंगी, अनिल शर्मा, डॉ दिनेश, बेला माथुर, आशीष श्रृंगी, दिनेश वर्मा, ने निभाई।
स्काउट प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने बताया कि  आयोजन समिति में  बुद्धिप्रकाश पुंडीर, ओंकार सिंह, महावीर सोनी, रजिया खातून, रामप्रसाद सोमानी, मनोज शर्मा,  रतन लाल , विश्वजीत जोशी, प्रेमशंकर, रामप्रसाद, हेमराज ओड, जितेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ कविता सिंह मंडल वन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि सहायक वन संरक्षक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, कार्यक्रम अध्यक्ष मंडल प्रधान चतुर्भुज महावर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया ।  ओम प्रकाश गोस्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सी ओ गिरिराज गर्ग व घनश्याम दुब्बे ने किया ।