खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी-विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने 3 नवंबर को
हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीदों के सम्मान मे उदयपुरवाटी बजरंग दल
कस्बे में स्थित का भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का
आयोजन किया है शिविर में महिलाओं के लिए अलग से रक्तदान करने की व्यवस्था
की गई है। आलोक अध्यक्ष रोहिता सैनी नगर संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि
उक्त रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर में कई युवा रक्तदान करेंगे। रक्तदान महा जीवनदान है।