खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी-
कस्बे में स्थित शाह भवन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने हुतात्मा
दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीदों के सम्मान मे उदयपुरवाटी बजरंग दल रक्तदान
शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ से पहले आए हुए अतिथि
प्रशासनिक अधिकारी शिवपाल जाट, हरि सिंह गोदारा, समाजसेवी गिरधारी
इंदौरिया, अर्जुन दास महाराज बगड़, CM भार्गव झुंझुनू जिलाध्यक्ष, आदि ने
दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान का महत्व बताते
हुए जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद झुंझुनू सी ऍम भार्गव ने कहा है कि रक्तदान
से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं है। रक्त देना एक बहुत पुंय का काम है हमारे
राजधानी में झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी तहसील रक्तदान देने में सबसे आगे
है।रक्तदान शिविर में महिलाओं के लिए अलग से रक्तदान करने की व्यवस्था की
गई है। इस अवसर पर जसवंत सिंह शेखावत, मनोज पाराशर,
सी एम भार्गव ,एडवोकेट मोतीलाल सैनी ,अरूण वेद ,गिरधारी लाल राठी ,बजरंग दल
नगर संयोजक अशोक सैनी, रोहिता सैनी, रणवीर सिंह ,संदीप राव ,अनेक
कार्यकर्ता मौजूद थे