Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौरव पथ का निर्माण प्रगति पर- उपखंड अधिकारी ने लिया सड़क का जायजा



खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-खेतड़ी वासियों को जल्द ही गौरव पथ की सौगात मिलने जा रही है जिसका निर्माण कार्य अब तेजी से प्रगति पर है।रविवार को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु कस्बे के पुलिस थाना के सामने सड़क का जायजा लेने पहुंचे तो उन्होंनेए ई एनविनय सिंगल कोसरकार के निर्देशों को मानते हुए सड़क का कार्य करवाने के दिशा निर्देश दिए।उपखंड अधिकारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया किडेढ़ करोड़ की लागत के वर्क आर्डर पर1.3 किलोमीटर के गौरव पथ का कार्य प्रगति पर है इसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।इस मौके पर पार्षद नंदकिशोर राकेश शर्मा नरेश वर्मा कॉन्ट्रैक्टर रमेश कुमार व ग्रामीण उपस्थित रहे।