खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । सामाजिक
एकता मंच के तत्वाधान में विभिन्न मांगो को लेकर झुंझुनू मुख्यालय पर 17
नवम्बर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सामाजिक एक मंच के सचिव
ओमप्रकाश सेवदा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय झुंझुनू
में मंच अध्यक्ष सीताराम पंवार के नेतृत्व में धरना होगा। सचिव ओमप्रकाश
सेवदा ने बताया कि महिलाओ पर हो रहे विभिन्न घिनोने अत्याचारों से एक बेटी
का पिता,रिस्तेदार ही नही अपितु समाज का प्रत्येक वर्ग दुखी एवं पीड़ित है।
दहेज के लोभी आये दिन सर्व समाज की बहू बेटीयों की हत्या करने से बाज नही आ
रहे और प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है जो शर्म की बात है। जो
आरोपी अपराधी है उन्हें सजा मिले इसके लिये मंच हर सम्भव प्रयास करेगा और
आरोपियों को सजा दिलाकर रहेगा। उन्होंने बताया कि पीरू सिंह सर्किल से रैली
का सुभारम्भ होगा जो चलकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचेगी जहां सभा होगी।