Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दांता में फिर से दानवीरता की मिसाल

खबर - राजेश वैष्णव
स्कूल की सभी ५०० बालिकाओं को बांटे स्वेटर 
दांतारामगढ़ । दाताओं की नगरी दांता में सोमवार को दानवीरता की एक मिसाल फिर से कायम की गई। एक भामाशाह ने सरकारी विद्यालय की सभी ५१३ बालिकाओं को गर्म ब्लेजर (स्वेटर) वितरित कर दानवीरता का परिचय दिया है। दांता के राजकीय आदर्श बालिका सीनियर विद्यालय में आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में दांता के ही भामाषाह रामेश्वरलाल श्रीराम जलिन्द्रा ने कक्षा एक से लेकर बारह तक की सभी ५१३ बालिकाओं को उनके माप से सिलवाकर गर्म ब्लेजर वितरित किए है। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत के मुख्य आतिथ्य में सभी बालिकाओं को गर्म ब्लेजर वितरित किए गए। इस मौके पर हरीश कुमावत ने कहा कि दांता में दानवीरों की कमी नहीं है। उन्होनें भामाशाह रामेश्वरलाल जलिन्द्रा को साधुवाद देते हुए कहा कि दान,धर्म एवं जरूररतमंद की सेवा करनें से व्यापार में वृद्धि के साथ भगवान भी उसकी मदद करता है। जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ने भी जलिन्द्रा परिवार व भामाशाहों को हमेशा तत्पर रहनें का आग्रह किया। पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, पंचायत समिति सदस्य कैलाश कुमावत व सरपंच हरकचंद जैन ने भामाशाहों के साथ ही उन्हे प्रेरित करनें के लिए फूलचंद खौराणियां को भी साधुवाद दिया। फूलचंद की प्रेरणा से ही गत दिनों की विद्यालय की इन्ही सभी पांच सौ बालिकाओं को भामाशाह भंवरलाल यादराम कुमावत ने गणवेश वितरित की थी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष शर्मा ने सभी भामाषाहों का आभार जताया तथा खेल मैदान के लिए भूमि देनें की मांग रखी। भामाशाह रामेश्वरलाल जलिन्द्रा ने भविष्य में भी जरूरतमंद को हर संंभव मदद का भरोसा दिलाया। समारोह में राजकीय सीनियर विद्यालय दांता के प्रधानाचार्य केसरसिंह खीचड़, रामगढ़ के भागीरथमल, खेताराम कुमावत, पवन पारीक, श्रीराम जलिन्द्रा, मुकेश खौराणियां, रामसहाय कुमावत, गिरधारीलाल खौराणियंा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गामान्यजन मौजूद थे।
खिले बालिकाओं के चेहरे
करीब दो माह पहले सभी बालिकाओं को गणवेश व अब सर्दी में ब्लेजर (स्वेटर) पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। सिर पर टॉपी सहित ब्लेजर पाकर बालिकाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। विद्यालय की एक अध्यापिका ने इस दौरान कहा कि सूट के बाद स्वेटर तो मिल गए अब बूट(जूते) और मिल जाए तो बालिकाएं पूर्ण गणवेश में हो जाएगी व सर्दी से भी बचाव रहेगा।
यह भी नई पहल
स्वेटर वितरण समारोह में एक नई पहल की घोषणा और की गई। पहली बार किसी ने शादी के भोज में विद्यालय की सभी पांच सौ बालिकाओं सार्वजनिक तौर पर निमंत्रण दिया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा ने विद्यालय की सभी पांच सौ बालिकाओं और अध्यापिकाओं को अपने पुत्र की शादी में खाने का निमंत्रण देते हुए मंच से कहा कि प्रीतिभोज का शुभारम्भ इस स्कूल की बालिकाओं के भोज से ही शुरू किया जाएगा।