Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में करें चरितार्थ- अनंत आत्म आनंद

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड में चल रहे राजकीय विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन द्वारा वस्त्र वितरणकाकार्यक्रम 9 वेंदिन भी जारी रहा। शनिवार को इसी कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहाड़ा जाटूवासबसई किशनपुरा शिमला बालिका उच्च माध्यमिक विधालय रंवा एव मांदरी  के विद्यालय में विद्यार्थियों को वस्त्र वितरण किए गए । कार्यक्रम का संयोजन अध्यापक रमाकांत वर्मा ने किया।इस मोके पर प्रधानाचार्य विरेंद्र यादव प्रधानाचार्य महेश कुमार प्रधानाचार्य अशोक कुमार विश्वेश्वर लाल राजेंद्र जांगिड़ सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहे स्वामी अनंतआत्मानंद महाराज ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में चरितार्थ करने का छात्र छात्राओं से आह्वान किया। यह वस्त्र का कार्यक्रम आई टी सीकंपनी द्वारा मिशन के सचिव आत्मानिष्ठानन्द के अथक प्रयासों से क्षेत्र में करवाया जा रहा है।