राजकीय कला कन्या महाविद्यालय का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, छात्रासंघ अध्यक्षा प्रीति गोचर की मां बनी समारोह की मुख्य अतिथि
कोटा। हालात ही ऐसे थे कि चाहकर भी दसवीं से आगे पढ़ाई नहीं कर सकी। कॉलेज तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन आज बेटी की पढ़ाई की वजह से कॉलेज देख पाई हूं। वाकई यहां बेटियों के लिए बेहतर शिक्षा का माहौल है। यह कहना था राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की नवनिर्वाचित हुई छात्रासंघ अध्यक्षा प्रीति गोचर की मां किरण गोचर का। वे बुधवार को जेडीबी कॉलेज परिसर में हुए राजकीय कला कन्या महाविद्यालय के छात्रासंघ शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी हाल में अब बेटों से कम नहीं है। हर अभिभावक को चाहिए कि वो बेटियों के बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन दे। उन्होंने कहा कि आज बेटी ने फीता कटवाकर मुझे जो अवसर दिया है उसकी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती। अध्यक्षता कर रही जेडीबी कॉलेज प्राचार्या डॉ. अनिता कोठारी ने कहा कि कॉलेज जीवन की वह पाठशाला है जहां से भविष्य की दिशा और दशा तय होती है। छात्राओं को चाहिए कि वो सकारात्मक सोच के साथ भविष्य की मंजिल की तरफ कदम बढाए। उन्होंने कहा कि समारोह में अध्यक्षा द्वारा अपनी मां को मुख्य अतिथि बनाना सराहनीय प्रयास है। विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के प्रदेश मंत्री संदीप श्रोत्रिय ने कहा कि छात्राओं को अपनी ताकत को पहचानना होगा। अतिथि एबीवीपी के संगठन मंत्री हरिश कुमार शर्मा, पूर्व छात्रासंघ अध्यक्षा प्राची दीक्षित, महानगर संगठन मंत्री प्रशांत सहित अतिथियों ने छात्रासंघ अध्यक्षा प्रीति गोचर, महासचिव कविता हाडा, उपाध्यक्ष हीना राठौर, संयुक्त सचिव संगीता महावर को शपथ दिलाई। संचालन प्रेरणा सक्सेना ने किया।
कोटा। हालात ही ऐसे थे कि चाहकर भी दसवीं से आगे पढ़ाई नहीं कर सकी। कॉलेज तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन आज बेटी की पढ़ाई की वजह से कॉलेज देख पाई हूं। वाकई यहां बेटियों के लिए बेहतर शिक्षा का माहौल है। यह कहना था राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की नवनिर्वाचित हुई छात्रासंघ अध्यक्षा प्रीति गोचर की मां किरण गोचर का। वे बुधवार को जेडीबी कॉलेज परिसर में हुए राजकीय कला कन्या महाविद्यालय के छात्रासंघ शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी हाल में अब बेटों से कम नहीं है। हर अभिभावक को चाहिए कि वो बेटियों के बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन दे। उन्होंने कहा कि आज बेटी ने फीता कटवाकर मुझे जो अवसर दिया है उसकी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती। अध्यक्षता कर रही जेडीबी कॉलेज प्राचार्या डॉ. अनिता कोठारी ने कहा कि कॉलेज जीवन की वह पाठशाला है जहां से भविष्य की दिशा और दशा तय होती है। छात्राओं को चाहिए कि वो सकारात्मक सोच के साथ भविष्य की मंजिल की तरफ कदम बढाए। उन्होंने कहा कि समारोह में अध्यक्षा द्वारा अपनी मां को मुख्य अतिथि बनाना सराहनीय प्रयास है। विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के प्रदेश मंत्री संदीप श्रोत्रिय ने कहा कि छात्राओं को अपनी ताकत को पहचानना होगा। अतिथि एबीवीपी के संगठन मंत्री हरिश कुमार शर्मा, पूर्व छात्रासंघ अध्यक्षा प्राची दीक्षित, महानगर संगठन मंत्री प्रशांत सहित अतिथियों ने छात्रासंघ अध्यक्षा प्रीति गोचर, महासचिव कविता हाडा, उपाध्यक्ष हीना राठौर, संयुक्त सचिव संगीता महावर को शपथ दिलाई। संचालन प्रेरणा सक्सेना ने किया।