Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्यारवां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 5 को

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-.
.बिसाऊ के मुस्लिम यूथ फैडरेशन प्रति वर्ष कि भांति इश वर्ष भी ग्यारवां प्रतिभा सम्मान समारोह 5 नवम्बर रविवार को  बिहारीलाल शर्मा स्मृति स्थल पर प्रतः 9 बजे से आयोजित होगा।  इस समारोह मे बिसाऊ, रामगढ शेखावाटी,रतननगर एवं ढाढर, थैलासर, टांई, पाटोदा, मेहरादासी, कुहाडू, सिगडा, भारू, दिलोई, बिरमी, कोलिण्डा,लादूसर, मलसीसर, हरिपुरा, झटावा खुर्द, निराधनू,कांट,गांगियासर ग्राम पंचायत क्षेत्र के 2016-17 के प्रतिभाशाली मुस्लिम छात्र-छात्राओ एवं 31 अक्टूबर 2016 से 28 अक्टूबर 2017 तक राजकीय सेवा मे नियुक्त मुस्लिम प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह मे डाॅ.हसीना खातून वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री पिलानी,मो.असलम सहायक आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर,असरार खोखर सी.जे.एम.जयपुर,असलम अब्दुल गफूर खां औरंगाबाद,डाॅ.इकराम हुसैन शिशु रोग विशेषज्ञ चूरू,डाॅ.ई.ए.हैदरी विभागाध्यक्ष लोहिया काॅलेज चूरू,डाॅ.जे.बी.खान.लेक्चरार चूरू,मौलाना वाहिद खत्री जनरल सेक्रेटरी जीमयत उलम-ए-हिन्द राजस्थान, सिकन्दर खान प्रधानाचार्य देपालसर चूरू,आमिन हसन थानाधिकारी चंदवाजी जयपुर शरीक होगे ।