खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी नगर -राजकीय
आदर्श उबामावि में बुधवार को साईकिल वितरण समरोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच जयप्रकाश थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में
प्रमोद कुमार, कमलकांत शर्मा एवं गिरधारीलाल पुजारी थे। अतिथियों द्वारा
कक्षा नौ की 14 छात्राओं ने साईकिल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके पर
आशिष केडिया, प्रमोद कुमावत, प्रवीण कुमार, कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका
कविता, रूड़ाराम, पिर्मला सिहांग सहित स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजूद थे।