Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोल्ट्री फार्म में लगी आग हजारो का सामान जलकर राख

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के धिंगड़िया गांव में बीती रात एक पोल्ट्री फार्म अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार धिंगड़िया गॉव की धर्मशाला की ढाणी में प्रहलाद मेघवाल के खेत मे मुर्गा फार्म में अचानक आग लग गई। आगजनी में पूरा पोल्ट्री फार्म धू धू कर जलने लगा। वही गांव में आग की लपटे उठते देख उप सरपंच राजेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे उप सरपंच राजेश ने प्रशासन को मामले की जानकारी देकर ग्रामीणों के साथ आग पर पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वही आगजनी की सुचना मिलने पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिलानी फायर बिग्रेड की गाडी को भी घटना की जानकारी दी। लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की गाडी पहुंची प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से आगजनी पर काबू पा लिया था। गनीमत ये रही आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हाँ लेकिन टीन सेड सहित अन्य सामान जरूर आगजनी में जलकर राख हो गया।