खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी नगर -शहीद
धर्मपाल सैनी राउमावि में गुरूवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया
गया। समारोह के मुख्य अतिथि शेखावाटी ग्रामीण बैंक गोठड़ा के शाखा प्रबंधक
चंद्रशेखर पंचोली थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्या सुमन सैनी ने की। मुख्य
अतिथि पंचोली ने बच्चों को बैंक के बारे में विस्तार से बताया साथ ही
उन्होंने बैंक खाता किस प्रकार खोला जा सकता है इसकी बच्चों को जानकारी दी।
पंचोली ने स्कूल के सभी बच्चों को टाई, बैल्ट व आईडी कार्ड बनवाने की
घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्य सुमन सैनी ने बताया
कि स्कूल के बच्चों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत सप्ताह कार्यक्रम के तहत
भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें
कक्षा नौ की छात्रासंगीता प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा दीपिका द्वितीय
स्थान पर रही इसी प्रकार एकता दिवस के अवसर पर हुई निबंध प्रतियोगिता में
कक्षा दसवीं की छात्रा सीमा सैनी प्रथम, ग्यारहवीं की छात्रा दीिपका
द्वितीय, स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा पुष्पा प्रथम,
दसवीं की पूनम सैनी द्वितीय व पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा पांच की इंदु
प्रथम व कक्षा चार की छात्रा आरती द्वितीय स्थान पर रही। विजेताओं को
अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन मुन्नी देवी ने किया। इस
मौके पर स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजूद थे।