खबर - विकास कनवा
पौंख गांव की देहलावाला की ढाणी में सूखे तालाब में खुदाई में मिला जिंदा बम को बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय
किशोरपुरा की पहाड़ियों पर भी 7 वर्ष पहले मिले थे गनेड़ व हथियार
प्रशासन ने नहीं लिया गंभीर एसपी के तबादले के बाद दफन हो गई फाइल
पौख में गनेड़ मिलना गंभीर मामला अब खुलासा होना चाहिए
उदयपुरवाटी।
कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पौंख के देहलाड़ा की ढाणी मे सुखे तालाब
की खुदाई मे एक ग्रेनेड मिला है , नरेगा कर्मियों द्वारा कि जा रही सूखे
तालाब की खुदाई में मिला जिन्दा बम की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस
स्टेशन गुढ़ागौड़जी में दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो
जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर दबा दिया। और जयपुर से बम निरोधक दस्ता के
इंतजार में दूसरे दिन सुबह पहुंचने पर बम को बाहर निकाला तो जांच टीम ने बम
को जिंदा बताया। गुडा गौड़जी पुलिस की मदद से बम को सुनी सान खाली जगह पर
पहाड़ी में ले जाकर निष्क्रिय किया। उसके बाद जयपुर से आई टीम ने व पुलिस
प्रशासन ने चैन की सांस ली।
पौंख मे डिफ्यूज गठबंधन
ने की घटना कोई सामान्य बात नहीं यह बहुत ही गंभीर बात है शांतिप्रिय
क्षैत्र में ये दिल दहलाने वाली घटना में सब के रोंगटे खड़े कर दिए हैं ।
मीणा समाज जिलाध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने उन्होंने कहा है कि मेरे मुल
गांव किशोरपुरा में सन 2010 में पहाड़ी की चोटी धोली मींट पर भी गनेड़
अत्यआधुनिक हथियार मिले थे ।ग्रामीणों की मौजूदगी में तत्कालीन झुंझुनू
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा ने इस घटना को गंभीर मानते हुए कई जगह से
जांच टीम बुलाकर गनेड़ व हथियारों का सत्यापन करवाया था जिसमें फोज ब्यूरो
ने खुलासा किया था । यह असले इतने खतरनाक है कि किशोरपुरा गांव ही नहीं आस
पास के गांव के लोग भी खतरा हो सकता था। सुरेश मीणा ने कहा है उस समय यह
मसला पुरे भारत भर में प्रमुखता से मीडिया में छा रहा था कुछ समय बाद पुलिस
अधीक्षक हरि प्रसाद का स्थानांतरण हो गया।और उन्हीं के तबादले के साथ यह
फाइल भी वही की वही की दफन हो गई । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस बम कांड
के खुलासे निगाहें टिकी हुई थी लेकिन शासन एवं प्रशासन की लापरवाही के
कारण यह जांच आगे नहीं बढ़ सकें और 7 वर्ष बाद आज पौख में फिर यह किशोरपुरा
की तरह एक जेसी वही घटना हो गई उन्होंने कहा है कि किशोरपुरा व पौख की
पहाड़ियों से सटी हुई है और हो सकता है कि किशोरपुरा और पौख में आज बमवाली
घटना को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है और फिर भी खुलासा के जरिए कहीं
आईएसआई का हाथ तो नहीं या कई जंगलों में कोई आतंकवादी ने तो नहीं गिराया
है। यहां फिर कोई भगोड़े फौजी का हाथ है