Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निःशुल्क ईएनटी परामर्श शिविर 15 को

मंडावा, नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावा में बुधवार को सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष सज्जन पूनियां के मुख्य आतिथ्य में विशाल निःशुल्क कान, नाक व गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था व्यवस्थापक इंजी. प्रणव पूनियां ने बताया कि हीरा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉ. सतीस जैन व उनकी टीम द्वारा मरीजो को निःशुल्क परामर्श, जांच व दवा वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही ऑपरेशन योग्य मरीजो का रजिस्ट्रेशन कर बहुत ही रियायती दरो पर जैन ईएनटी अस्पताल जयपुर में ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर प्रभारी कैलाश सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगा वहीं परामर्श का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक का रहेगा।