खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना-खेतड़ी राज्य मार्ग 13 नंबर की हालत खराब
बाईपास निकल रही है बसे
10 किलो मीटर दुरी में लग रहा है एक घंटे का समय
अस्थमें के रोगियों की बढ़ी संख्या
गुजरते वाहनों से धुल के उड़ते गुब्बारे।
खेतड़ी नगर -सिंघाना-खेतड़ी राज्य मार्ग 13 नंबर की हालत खराब होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क के चलते आसपास रहने वाले अस्थमें के शिकार हो रहे है लेकिन सरकार सड़क की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। स्टेट हाईव 13 नंबर की सड़क में पहले से ही काफी गड्डे थे, ऊपर से ओवरलोड़ गुजरते डंपरों ने तो सड़क की हालत एक दम ही खराब कर दी। जिसके चलते निजी बस संचालक बाई पास से बसे ले जाने लगे जिसके कारण गोठड़ा, भरगड़ान की ढ़ाणी सहित निजामपुर मोड़ के बीच आने वाली अन्य ढ़ाणी के लोगो को खेतड़ी या सिंघाना जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि जयपुर जाने वाली सभी निजी बसे आजाद मार्केट से अपना रूट बदल लेती है जो नानूवाली बावड़ी के पास आकर निकलती। दस किलो मीटर की दुरी को तय करने में कम से कम एक घंटे का समय लगता है।
लोग हो रहे है दमें और एलर्जी के मरीज
सडक़ के किनारे रहने वाले ग्रामीण किशोरीलाल ने बताया कि जयपुर को जोडऩे वाली इस सडक़ पर सारे दिनभर वाहनों का तांता लगा रहता है। जिससे उडऩे वाली धूल व मिट्टी के कारण हमें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। जिससे हमें दमे ओर एलर्जी की शिकायत रहने लगी। सडक़ के किनारे ही बच्चों की सरकारी स्कुल है जिसमें बच्चे सुबह नहा धोकर आते है। लेकिन शाम को जब घर पहुंचते है तो उनको घरवाले भी नही पहचानते।
रात के समय होते है हादसे
इस सडक़ पर रात के समय दुपहिया वाहन चालकों का निकलना खतरे से खाली नही है। सारी सडक़ टुटी हुई है रात के समय चलने वाले डंपरों के कारण सडक़ पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालक ओर पैदल राहगीरों को यही पता नही होता की वो सडक़ पर चल रहे है नीचे रात के समय डंपरों की लाईट में कुछ दिखाई नही देने के कारण कई बार छोटे वाहनचालक और पैदल राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते है।
क्या कहते है
बाईपास निकल रही है बसे
10 किलो मीटर दुरी में लग रहा है एक घंटे का समय
अस्थमें के रोगियों की बढ़ी संख्या
गुजरते वाहनों से धुल के उड़ते गुब्बारे।
खेतड़ी नगर -सिंघाना-खेतड़ी राज्य मार्ग 13 नंबर की हालत खराब होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क के चलते आसपास रहने वाले अस्थमें के शिकार हो रहे है लेकिन सरकार सड़क की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। स्टेट हाईव 13 नंबर की सड़क में पहले से ही काफी गड्डे थे, ऊपर से ओवरलोड़ गुजरते डंपरों ने तो सड़क की हालत एक दम ही खराब कर दी। जिसके चलते निजी बस संचालक बाई पास से बसे ले जाने लगे जिसके कारण गोठड़ा, भरगड़ान की ढ़ाणी सहित निजामपुर मोड़ के बीच आने वाली अन्य ढ़ाणी के लोगो को खेतड़ी या सिंघाना जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि जयपुर जाने वाली सभी निजी बसे आजाद मार्केट से अपना रूट बदल लेती है जो नानूवाली बावड़ी के पास आकर निकलती। दस किलो मीटर की दुरी को तय करने में कम से कम एक घंटे का समय लगता है।
लोग हो रहे है दमें और एलर्जी के मरीज
सडक़ के किनारे रहने वाले ग्रामीण किशोरीलाल ने बताया कि जयपुर को जोडऩे वाली इस सडक़ पर सारे दिनभर वाहनों का तांता लगा रहता है। जिससे उडऩे वाली धूल व मिट्टी के कारण हमें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। जिससे हमें दमे ओर एलर्जी की शिकायत रहने लगी। सडक़ के किनारे ही बच्चों की सरकारी स्कुल है जिसमें बच्चे सुबह नहा धोकर आते है। लेकिन शाम को जब घर पहुंचते है तो उनको घरवाले भी नही पहचानते।
रात के समय होते है हादसे
इस सडक़ पर रात के समय दुपहिया वाहन चालकों का निकलना खतरे से खाली नही है। सारी सडक़ टुटी हुई है रात के समय चलने वाले डंपरों के कारण सडक़ पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालक ओर पैदल राहगीरों को यही पता नही होता की वो सडक़ पर चल रहे है नीचे रात के समय डंपरों की लाईट में कुछ दिखाई नही देने के कारण कई बार छोटे वाहनचालक और पैदल राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते है।
क्या कहते है

सिंघाना-जयपुर मार्ग कहने को तो राज्य मार्ग 13 है लेकिन स्थित इसके एकदम विपरित है। काफी समय से मार्ग एकदम क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहे है।
हसरत हुसैन, अध्यक्ष खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट
जयपुर जाने के लिए अपने साधन से पहले निजामपुर मोड़ या आजाद मार्केट पहुंचना पड़ता है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रमेश कुमार, युथ कांग्रेस जिला महासचिव
रमेश कुमार, युथ कांग्रेस जिला महासचिव
निजी बसे बाईपास होकर निकल रही है जिसके कारण भरगड़ान की ढ़ाणी के लोगों को किराये पर गाड़ी लेकर बस पकड़नी पड़ रही है। सड़क जल्द ठिक नही हुई तो लोगों को काफी परेशानयों का सामना करना पड़ेगा।
सीताराम बंसल, व्यापारी
सीताराम बंसल, व्यापारी