Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कितना बेवकूफ बनाओगे

खबर - विकास कनवा
मैं सरकार व राज नेताओं से पूछना चाहती हूं और कितना बेवकूफ बनाओगे*
उदयपुरवाटी । उदयपुरवाटी ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों ने फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली। रविवार को आशा सहयोगिनी व सहायिकाओं  सहित पंचायत समिति परिसर में कुछ समय तक धरना प्रदर्शन किया। राजस्थान सरकार आशा सहयोगिनीओं के साथ की गई   वार्ता व दिए गए आश्वासन पर खरे नहीं उतरने पर उदयपुरवाटी ब्लॉक की आशा सहयोगिनी सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली। कुछ देर तक पंचायत समिति परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। मानदेय बढ़ाने की मांग वेतन वृद्धि स्थायीकरण करने की मांग को लेकर कुछ देर तक धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सविता,मनीषा, सरोज ,रंजिनी, सुनीता ,लक्ष्मी ,गुलाबी, प्रेम, विमला ,माया, सुमन, ममता, सुमित्रा, सरोज ,मंजू ,कमला, बसंती ,सुशीला, सरिता, सन्तोश ,इंदिरा कंवर आदि मौजूद थी