खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -वर्षों से खेतड़ी क्षेत्र की जनता पेयजल समस्या से जूझ रही है जिस के निदान हेतु कुंभाराम नहर परियोजना के द्वारा हिमालय का मीठा पानी क्षेत्र की जनता को उपलब्ध कराने हेतु 2013 में योजना का शिलान्यास हुआ था जिसका काम अब लगभग संपूर्ण होने की कगार पर है।गौरतलब है कि नवंबर 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोतनेइस योजना का शुभारंभ किया था जिसके माध्यम से अब खेतड़ी उपखंड केखेतड़ी कस्बे सहित 112 गांव लाभान्वित होंगे घर घर में हिमालय का मीठा पानीपहुंचने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे। जिसका पानी अलसीसररिजर्व डैम तक पहुंच चुका है। लेकिन हिमालय के मीठे पानी को खेतड़ी की जनता तक शीघ्र पहुंचाने के लिए उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु एक्शन में आ गए हैं इस इस संदर्भ में बुधवार को उपखंड कार्यालय मेंविभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाकर अधिकारियों को क्षेत्र की जनता को नव वर्ष के पहले सप्ताह में पानी उपलब्ध कराने हेतु सख्त दिशा निर्देशदेते हुए डेडलाइन दे दीहै।कस्बे की अगर बात की जाए तो पेयजल समस्या इतनी ज्यादा है कि 8 से 12 दिनों में पानी की सप्लाई होती है जिससे कस्बेवासी पेयजल समस्या को लेकर काफी परेशान है ।ईसी के साथ विद्युत संबंधित परेशानियां भी उपखंड क्षेत्र में अत्यधिक है।इस संबंध मेंतहसीलदार बंशीधर योगीविद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष सैनी और सुरेंद्र सिंह तथा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन शर्मा ओमप्रकाश चाहर और कुंभाराम नहर परियोजना से जुड़े एलएनटी कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वासु ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है सरकार के दिशा निर्देश की पालना करते हुए तुरंत उन्हें कनेक्शन देऔर कस्बे में झूलते तारों को ठीक करें जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो। इसी के साथ जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी सप्लाई दुरुस्त करने के सख्त आदेश दिए।उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या सबसे ज्यादा है हिमालय का मीठा पानी जनवरी तक उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरा प्रयासरत है कुंभाराम नहर परियोजना हेतु हर 10 दिन में अधिकारियों की बैठक लेकर मैं स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करूंगा।