Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व राजनीति के क्षितिज पर प्रभावी थी इन्दिरा गांधी- सैनी

नवलगढ़  । भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की एक सौ वीं जयंती गांधी पार्क में मनाते हुए नगरपालिका चैयरमेन सुरेंद्र सैनी ने कहा कि इन्दिरा गांधी केवल भारतीय राजनीति पर ही नही छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वे एक प्रभाव छोड़ गईं।  आज इंदिरा गाँधी को सिर्फ़ इस कारण नहीं जाना जाता कि वह पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं बल्कि इंदिरा गाँधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए 'विश्वराजनीति' के इतिहास में जानी जाती हैं और इंदिरा गाँधी को 'लौह-महिला' के नाम से संबोधित किया जाता है। ये भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही । यह महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के मोइनुद्दीन खान यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र भास्कर आरिफ चौहान पार्षद अदनान खत्री रफ़ीक लंगा सुभाष कटारिया फ़्यूम बिसायती बुधराम सैनी रफ़ीक जींदरान आजाद बिसायती इदरीस जींदरान बाबूलाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे