खबर - हर्ष स्वामी
लकडिय़ों से भरी तीन पिकअप व एक पत्थरों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
फॉरेस्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
चारों वाहनों को सिंघाना वन विभाग की चौकी में किया जप्त
सिंघाना। काफी दिनो से हरी लकडीयों का अवैध रूप से तस्करी की शिकायत पर शनिवार रात को सिंघाना फोरेस्ट्रर की सर्तकता से हुई कार्यवाही के बाद वन व खनन माफियाओं में हडकम्प मच गया। वन विभाग के सिंघाना चौकी फॉरेस्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में खनन माफिया व वन माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लकडीयों से भरी तीन पीकअप व एक पत्थरों से भरा ट्रैक्टर जप्त किया है। फॉरेस्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रात्री के समय काफी दिनो से हरि लकडियों की अवैध तस्कीर की जा रही है। शनिवार रात्री को विशेष नाकाबंदी की गई। उसी दौरान देर रात मोई के पास चिड़ावा की तरफ से तीन पिकअप आती दिखाई दी। घेराबंदी कर तीनो पीकअप को रूकवाकर जप्त कर ली गई। वही एक पत्थरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली बसावता के पास पकड़ी। चारों वाहनों को सिंघाना वन विभाग की चौकी में जप्त कर दिया गया है तथा वन अधिनियम में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम में रतन सिंह, वनपाल मुकेश कुमार, वनपाल मनोज कुमार, वन निरीक्षक राजेंद्र सिंह, वन निरीक्षक महिपाल वाहन चालक व बहादूर टीम में शामिल थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana