नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में पूर्व छात्र श्री अभिषेक चौबदार का आर.ए.एस. मे चयन होने पर अभिनन्दन किया गया। श्री अभिषेक चौबदार महाविद्यालय के 2017-18 के बी.ए. के पूर्व छात्र हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक, श्री एम.डी. शानभाग ने श्री अभिषेक चौबदार को साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। प्राचार्य, डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप-प्राचार्य, डॉ. विनोद कुमार सैनी ने श्री अभिषेक चौबदार को मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री अभिषेक चौबदार को कॉलेज द्वारा अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। ट्रस्ट के चेयरमेन श्री कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने श्री अभिषेक चौबदार के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य ने अभिषेक चौबदार से आर.ए.एस. में अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के चयन हेतु उचित मार्गदर्षन करने का भी आग्रह किया। चेयरमेन कान्तिकुमार आर. पोदार का मानना है कि कॉलेज मे बेहतर शिक्षण एवं पुस्तकालय व्यवस्था द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की पीढ़ी तैयार की जा सकती है, जो हमारे महाविद्यालय की उच्च गुणवतापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को प्रदर्शित करता है।

श्री अभिषेक चौबदार का कहना है, कि बी.ए./स्नातक स्तर पर पोदार कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था बहुत ही उच्च स्तर की है यहां उच्च योग्यताधारी व अनुभवी व्याख्याताओं की टीम है। यहां की प्रयोगशालाएँ बहुत ही सुसज्जित हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर माहौल मिलता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता मौजूद रहे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh