खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना
क्षेत्र के सिरसला गांव में एक महिला के साथ ज्यादती के आरोपी को जेल भेज
दिया गया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की सिरसला गांव की एक
विवाहिता के साथ ज्यादती के मामले में गिरफ्तार किये गए सिरसला गांव के
ही संजय उर्फ़ नानड यादव को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे
न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। विदित रहे की सिरसला गांव की एक
विवाहिता ने 29 अगस्त को थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दो थी की
उसके गांव का संजय उर्फ़ नानड यादव जबरन उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ
मारपीट कर ज्यादती की। उक्त मामले में आरोपी दो माह तक फरार रहा था जिसे
पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।