Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लक्ष्मीपत सिंधानिया एकेडमी ने मनाया बाल दिवस

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः..
.बिसाऊ के लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी मेें बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यापकगणों द्वारा सुबह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में चाचा नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए अध्यापकगणों द्वारा कविताएं, भाषण, सुविचार, गाना आदि प्रस्तुत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया व मार्गदर्शन किया गया। तद्पश्चात् अध्यापकगणों द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर ग्रुप में बटरफ्लाई रेस, रीले रेस, हरडल रेस, माॅस्टर व कुकीज रेस, फिल एन द बकेट रेस आदि मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही सीनियर ग्रुप में टग आॅफ वार व शिक्षक बनाम् छात्र क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए फ्रूटी, फंगामा व गर्मागर्म ब्रेड पकौड़ों की पार्टी रखी गई। विद्यालय के प्राचार्य कीथ ऐवरेट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बाल दिवस की ढेर सारी बधाई दी व मार्गदर्शन किया। बच्चों ने बाल दिवस का जमकर लुत्फ उठाया व विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिय