खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।
कस्बे के सब्जी मंडी में शुक्रवार की शाम को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष
दिनेश ओलखा के नेतृत्व मे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
जिसका उद्घाटन दीपेंद्र सिंह इन्द्रपुरा व समाज सेवी प्रेम प्रकाश सैनी ने नवयुवक
युवाओं को खेल की जानकारी देते हुए। राष्ट्रगाण के बाद खिलाड़ियों से
विशिष्ट अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त करने के साथ ही खेल की शुरुआत की
गई। उद्घाटन मैच प्रेम प्रकाश सैनी सीकर व दीपेंद्र
सिंह इंद्रपुरा किया। उदयपुरवाटी बड़वासी गांव के बीच संघर्षपूर्ण रोमांचक
मुकाबले के बीच खेला गया। इस मौके पर दीपेंद्र सिंह इन्द्रपुरा ने कहा कि
खेल में हार जीत होती रहती है। जीतता वही है जो निरंतर रूप से प्रयास करता
रहता है। प्रेम प्रकाश सैनी ने कहा कि खेल से छात्र-छात्राओं को शारीरिक व
मानसिक रूप से मजबूती मिलती है। कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास
होता है। आपका मन पढ़ाई में तभी लगेगा। जब आपका तन स्वस्थ रहेगा। उन्होंने
खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान
किया। मौके परएडवोकेट मोतीलाल सैनी, प्रतिपक्ष नेता
पार्षद श्याम लाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी,नेमीचंद जागिड़ सीकर,
दिनेश ओलखां, राकेश जमालपुरियां,संजीव मीणा, मुलचंद गुर्जर,शमीरखान,माहिल
खान,श्यामलाल कटारिया, सुरेश सैनी आदि उपस्थित थे।