Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोबल स्कुल के विद्यार्थियों ने नशामुक्ति अभियान किया शुरू

खबर - सुरेंद्र डैला
बच्चों ने कहा धुम्रपान न करेंगे न करने देगें
बुहाना.
देवलावास की नोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित समारोह में छात्रों को धुम्रपान के खिलाफ प्रेरित किया गया। स्कूल निदेशक संदीप नेहरा ने बच्चों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने धुम्रपान से होने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। नेहरा ने कहा कि भारत के युवा वर्ग मादक पदर्थों के शिकंजे में जकड़ता जा रहा है। जो बहुत बड़े चितिंन का विषय है। इस बुराई को छोड़ने के लिए मुहिम चलाकर सबको इसके खिलाफ प्रेरित करना होगा। स्कुल के छात्र अनिल ने बताया कि कही भी अगर कोई धुम्रपान करता मिलेगा तो उसको धुम्रपान नही करने के लिए जरूर कहुगा तथा सभी बच्चो ने धुम्रपान के लिए टोकने की शपथ भी ली। इस मौके पर स्कूल स्टाफ, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।