Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 24 नवंबर को

खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बूंदी, । जिले के बेरोजगार आशार्थियों के लिए 24 नवम्बर को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर बून्दी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र मे रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निजी नियोजको को आमंत्रित किया गया है। शिविर में मौके  पर ही बेरोजगार आशार्थियो के साक्षात्कार लेकर चयन प्रकिया संपादित की जाएगी। साथ ही आर.एस.एल.डी.सी. के प्रशिक्षण कार्यक्रम के पात्र आशार्थियो से आवेदन पत्र तैयार करवाये जावेंगें। इसके अलावा बेरोजगार आशार्थियो को एनसीएस पोर्टल की विस्तृत जानकारी एंव व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। इच्छुक बेरोजगार आशार्थी अपने मूल दस्तावेज मय छाया प्रतियो के तथा पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ के साथ शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।