Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केवी में वार्षिक स्पोर्टस डे प्रतियोगिता का आयोजन

खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी नगर
-केसीसी की केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को सातवें वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खेतड़ी उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु थे। अध्यक्षता प्रचार्या एलआर सैनी ने कि। विशिष्ट अतिथि के रूप में पी बलौदा, केआर बैरवा, हरनाथसिंह मीणा, डा. सिदार्थ, रीना शर्मा व शिवकुमार मौजूद थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी के साथ किया। इस दौरान अतिथियों ने रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। वासु ने खेलकूद प्रतियोगिताओं की घोषणा की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल कूद में भी भाग लेना चाहिए, उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना सकते है। जिसके लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कामयाबी अपने आप उनके कदम चुमेगी। प्राचार्य ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ साथ ही बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।