Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार स्पोर्टस काॅम्पलेक्स पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय सीकर के अन्तर महाविद्यालय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

नवलगढः  सेठ जी बी पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ आ. पोदार स्पोर्टस काॅम्पलेक्स पर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय सीकर के अन्तर महाविद्यालयी फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। 21 व 22 नवम्बर 2017 तक होने वाले इस टूर्नामेन्ट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीकर विधायक एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय के बोम सदस्य  रतन जलधारी ने खेल ध्वज को पहराकर उद्घाटन मैच की टीम खिलाडियों से परिचय कर फुटबाॅल को किक मारकर शुभारम्भ किया। उद्घाटन मैच सेठ मोतीलाल पीजी काॅलेज, झुन्झुनूं एवं सरस्वती को एजुकेशनल  काॅलेज, इस्लामपुर के मध्य खेला गया इस मैच में सेठ मोतीलाल काॅलेज झुन्झुनूं 1 गोल से विजयी रही। दूसरा मैच उपराव सिंह काॅलेज बडी पचेरी और राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर के मध्य खेला गया जिसमें विजेता राजकीय कला महाविद्यालय सीकर 3-1 से विजयी रही। तीसरा मैच मैजबान टीम सेठ जी बी पोदार काॅलेज और राजकीय कला महाविद्यालय,सीकर के मध्य हुआ जिसमें विजेता पोदार काॅलेज नवलगढ 4-0 से विजयी रही।
इस टूर्नामेन्ट में कुल 6 टीमे भाग ले रही है। इस अवसर पर दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक राजेश  सैनी, सलाहकार प्रो एम सी मालू, रवीन्द्र पुरोहित, शेखावाटी विश्वविधालय के चेयरमैन नोमिनी प्रकाश  जांगिड और पर्यवेक्षक विजयपाल तथा प्रतियोगिता समन्वयक डाॅ सुभाष आर्य एवं समस्त व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित थे। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सतेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इन प्रतियोगिताओं का समापन 22 नवम्बर 2017 को होगा।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार एवं पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका आर पोदार हमेशा  ऐसे आयोजन करवाने के लिए सदैव तत्पर रहते है और आगे भी विश्वविधालय द्वारा किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी दी जाती है तो उसका निर्वाहन करने को पोदार ट्रस्ट हमेशा  तैयार रहेगा और प्रतियोगिता में बाहर से आये सभी खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।