Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार ट्रस्ट द्वारा ‘‘बेटी पढाओ -देश बढाओ‘‘ सेमीनार का हुआ आयोजन

नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं द्वारा ‘‘बेटी पढाओ -देश बढाओ‘‘ विषय पर ग्राम बेरी के श्री सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच प्रभु सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में सेमीनार का आयोजन  हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार जांगिड ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा  के क्षैत्र में पोदार परिवार द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। पोदार षिक्षण संस्थाओं के प्राचार्याे ने दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की स्थापना से लेकर वर्तमान चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा शिक्षा  के साथ-साथ चलाये जा रहे सामाजिक कार्यो जैसे: ‘‘वृक्ष लगाओं -भविष्य बचाओं‘‘ ‘‘, ‘‘स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत‘‘, ‘‘पढे भारत-बढे भारत‘‘, ‘‘स्वस्थ तन- स्वस्थ मन‘‘, ‘‘हमारे जवान -हमारी शान ‘‘ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पोदार ट्रस्ट के द्वारा एक नया कार्यक्रम ‘‘बेटी पढाओ - देश  बढाओं‘‘ प्रारम्भ किया गया है। अतः हम सबको बेटियों को पढाने के लिए लोगो को जागरूक करने की आवष्यकता है।
विषिष्ट अतिथि बजरंग लाल गुंर्जर ने कहा कि पोदार ट्रस्ट की ओर से ‘‘बेटी पढाओं देश  बढाओं‘‘ के लिए चलाई गई मुहिम को ग्रामवासियों की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। साथ ही पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की ओर से शुरू की गई मुहिम की भूरी भूरी प्रषंसा की और अपने उद्बोधन में कहा कि बेटी पढाओं देश  बढाओं के प्रति सभी को अपनी सोच बदलनी होगी। इसके लिए समाज को अधिकाधिक जागरूक करने की आवश्यकता  है।
मुख्य अतिथि सरपंच प्रभु सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियों को पढाने के लिए और देश  को आगे बढाने के लिए पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम बेटी पढाओ देश  बढाओ की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक नवीन कार्यक्रम है और ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए पोदार परिवार का समाज हमेषा ऋणी रहेगा। बेटी शिक्षित होकर परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन  करेगी तो देश  आगे बढेगा। पोदार ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से समाज को नई दिशा  मिलेगी।
गोकुलचन्द व्याख्याता ने ग्राम बेरी में पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित षिक्षण संस्थाओं से आये छात्र-छात्राओं एवं संस्था प्रधानों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी अभिनव कार्यक्रमों में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम समापन के बाद पोदार शिक्षण  संस्थाओं के छात्र एवं छात्राओं ने सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरी के विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं एवं सुरेश चौहान  थानाधिकारी, दादिया ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर सुखदेव, रामसिंह, दिनेष तिवाडी, शीषराम गुर्जर, बीरबल सिंह पूनियां आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि बेटियां पढेगी तो देश  का विकास स्वतः ही होगा। अतः आज सम्पूर्ण समाज को इस दिषा में सोचने की आवश्यकता  है।