Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केड़ शक्ति धाम मे विराट संत सम्मेलन का हुआ पोस्टर विमोचन

 खबर - विकास कनवा 
 केड़ मे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
उदयपुरवाटी । विराट संत सम्मेलन को लेकर केड़ शक्ति धाम सेवा समिति के तत्वावधान में विराट संत सम्मेलन एवं भंडारे का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक श्री केड़ शक्ति धाम में आयोजित होगा। इस संबंध में प्रेम कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए समिति के पीतराम केडीया ने बताया कि केड़ शक्ति धाम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित होगा। महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी महाराज संत बताते हुए कहा है कि विराट संत सम्मेलन चार दिवसीय कार्यक्रम में संत सम्मेलन के पहले दिन सहस्त्रा चन चारों दादी ,लंबी माता दुर्गा लक्ष्मी के दीप प्रज्वलित गणेश वंदना होगी ।दूसरे दिन सामूहिक हनुमान चालीसा संत सम्मेलन सुंदरकांड ।तीसरे दिन रुद्राभिषेक । चौथे दिन संत समागम मंगल नव वर्ष सेलिब्रेशन मनाया जाएगा इस अवसर पर बाहर से यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, बाबा रामदेव हरिद्वार, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आने के कार्यक्रम है।
चार दिवसीय कार्यक्रम में केड़ शक्ति दाम में देश-विदेश के कई बड़े महामंडलेश्वर शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय विधायक शुभकरण चौधरी,कमल केडीया,राजकुमार केडीया,राजीव केडीया,सुभाष केडीया, केडीया महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी जय किशन गिरी महाराज, गोपाल केडीया सुरेन्द्र केडीया, गणेश गुप्ता,पूर्व सरपंच विजयपाल भाटीवाड, केड शक्ति धाम समिति के अनेक लोग मौजूद थे