Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड अभिशंषा शिविर 20 नवंबर से 22 नवंबर तक

खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बूंदी ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड बूंदी के तत्वाधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड अभिशंषा शिविर का आयोजन आगामी 20 से 22 नवंबर तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पेच ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। सी ओ स्काउट/ गाइड गिरिराज गर्ग ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले स्काउट व गाइड में से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर 20 से 24 नवंबर
वार्षिक कार्यक्रम अनुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा विशेष योग्यता वृद्धि हेतु निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्काउट व गाइड भवन पेच ग्राउंड बून्दी पर 20 से 24 नवंबर को आयोजित होगा।
युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 व 23 नवंबर को
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड बूंदी द्वारा युवा प्रतिभाओं की खोज के तहत आयोजित "युवा" सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 22 नवंबर को एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएंगी। प्रभारी देवी सिंह सेनानी सचिव स्थानीय संघ ने बताया कि खोज महोत्सव में सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य एवं वादन व लुप्त होती राजस्थान की लोक कलाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा, साथ ही नाटक, आशुभाषण, चित्रकला, एकल हिंदुस्तानी गायन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सर्वेश तिवारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं चाहे वह किसी विद्यालय अथवा महाविद्यालय में अध्यनरत हो या ना हो। सी ओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बताया कि पंजीकरण के लिए संबंधित ब्लॉक स्थानीय संघ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर अथवा स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव एवं जिला मुख्यालय पर नामांकन करवा सकते हैं।