Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फर्जी शपथ पत्र पेश कर खेतड़ी ठिकाना की संपत्ति का पट्टा बनवाने वाले को किया गिरफ्तार

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। फर्जी शपथ पत्र पेश कर खेतड़ी ठिकाना की संपत्ति का पट्टा बनवाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि खेतड़ी ट्रस्ट के सुपरवाइजर रघुवीर सिंह ने जनवरी में मामला दर्ज करवाया था कि अशोक मान निवासी वार्ड नंबर 19 खेतड़ी ठिकाना ( खेतड़ी ट्रस्ट) की संपत्ति का नगर पालिका में फर्जी शपथ पत्र पेश कर पट्टा बनवा लिया जिस पर गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।