खबर - विकास कनवा
2 अक्टूबर से रेगुलर आ रहे थे स्कूल में बच्चे
उदयपुरवाटी
-कस्बे के निकटवर्ती गांव किरोड़ी नोहरा में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों
ने स्कूल के बाहर ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया।सप्लीमेंट्री की परीक्षा
देने के बाद फेलियर बच्चों का परीक्षा फार्म नहीं भरने का मामला आया
सामने। परीक्षा फार्म डेट निकलने के बाद व लेट फीस ₹2300 मांगने की जानकारी
दी बच्चों को बच्चों ने घर पर बताया तो परिजन स्कूल पहुंचे पर अध्यापकों
से जानकारी मांगी। ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार पांचों बच्चों की स्कूल
में उपस्थित नहीं होने की जानकारी दी। जबकि क्लास टीचर ने कहा है कि बच्चे
रोज क्लास ले रहे हैं। पीसी के साथ प्रधानाध्यापक का आरोप है बच्चे स्कूल
में नहीं आ रहे थे। इसलिए लेट फीस लेकर इन का फॉर्म भरा जा सकता है। इस बात
को सुनकर ग्रामीण भड़क गए। स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए
स्कूल का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षा सत्र बीत के अंत तक
पंचों बच्चों को किताबें नहीं मिली। पीड़ित बच्चे अजय कुमार पुत्र कैलाश
चंद्र स्वामी, सुनीता स्वामी पुत्र बाबू लाल स्वामी, सुनीता गुर्जर पुत्र
कुड़ाराम गुर्जर, अनु गुर्जर पुत्र सुभाष गुर्जर, विष्णा गुर्जर पुत्र टिकू
गुर्जर आदि। इन ग्रामीणों ने किया स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन बलदेव
स्वामी ,श्रवण स्वामी, राजबहादुर, गजानंद स्वामी ,रोहिताश गुर्जर, महेश
कुमार पूर्व उपसरपंच, रोहिता गुर्जर, रमेश कुमार, सत्यनारायण सैनी, रमेश
,सुरेश गुर्जर, हरिराम गुर्जर ,विष्णु फौजी, आदि मौजूद थे