खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी पहुंचे गुढागौड़जी उन्होंने भिनंदन मैरिज गार्डन का लिया जायजा , क्षेत्रीय विधायक शुभकरण चौधरी भी मौके पर मौजूद ,गुढ़ागौड़जी पुलिस जाप्ता साथ ,, प्रभारी मंत्री BJP कार्यकर्ताओं से हो रहे हैं रूबरू , बीजेपी नगर मंडल के पदाधिकारीयों की ले रहे हैं मीटिंग , मीणा समाज के लीडर सुरेश मीणा किशोरपुरा भी मौके पर मौजूद